हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 200 वां मैच खेल रहे थे. हालांकि ये मैच चेन्नई के पक्ष में नहीं रहा.
जोस बटलर (नाबाद 70) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई की बड़े स्कोर की ख्वाहिश को पूरा नहीं होने दिया.
चेन्नई 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई. जवाब में राजस्थान ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन बटलर और कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 26) ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
बटलर की बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन बटलर को इससे भी बड़ा इनाम धोनी ने दिया. धोनी ने अपने 200वें आईपीएल मैच की जर्सी बटलर को गिफ्ट की. इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बटलर की फोटो शेयर की गई है, जिसमें उनके हाथ में धोनी की जर्सी है.
बता दें कि धोनी इस मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 28 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 125 रन ही बना सकी.
जोस बटलर और महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा ने 30 गेंद पर नॉटआउट 35 रन बनाए. इन दोनों के अलावा सैम करन ने 22 रनों की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिए.