हैदराबाद :युवा क्रिकेटर्स को टिप्स देने से लेकर रांची में एक आम आदमी की तरह जिंदगी जीने तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने एक बार फिर फैंस के दिल जीते. उन पर सोशल मीडिया पर बहुत प्यार बरसाया गया.
39 वर्षी धोनी ने मैच के बीच में दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की आंखों में से कचरा निकाला था. इस लम्हे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
इस पर फैंस ने काफी कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- ये देख कर मेरा दिल पिघल गया. अच्छी खेल भावना.
एक अन्य यूजर ने लिखा- युवा खिलाड़ियों के लिए धोनी पिता समान हैं. एक ने लिखा- जेंटलमैन गेम के जेंटलमैन.
हालांकि आईपीएल के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले धोनी की वो मैच हारने के बाद काफी आलोचना भी हुई. इससे पहले वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच हारे थे. 217 का लक्ष्य था और उनके नंबर 7 पर आने के कारण फैंस नाराज थे.
यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन ने पूरे किए 2000 IPL रन, बनाए इतने रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके को 176 रन चेज करने थे और सबकी निगाहें इसी बात पर थीं कि धोनी किस नंबर पर आएंगे. चावला ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर विकेट्स लिए थे. वहीं, पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 43 गेंदों पर 64 रन बनाए थे.