अबू धाबी:आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी वहीं ये मुकाबला यूएई के अबू धाबी में खेला जाएगा.
अभी तक मिली जानकारी के हिसाब से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है वहीं उन्होंने स्टीव स्मिथ की टीम राजस्थान रॉयल्स को गेंदबाजी का न्योता दिया है.
टॉस जीत के बाद रोहित ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने के लिए ये अच्छी स्तह है वहीं बदलावों को लेकर रोहित ने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं.
दूसरी ओर स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं जिसमें यशस्वी जयस्वाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी टीम का हिस्सा होंगे.
बता दें कि प्वोइंट्स टेबल पर मुंबई 6 प्वोइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं वहीं उनका 3 जीत के साथ मनोबल भी मजबूत स्थति में होगा इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो 4 प्वोइंट्स के साथ 5वें स्थान पर हैं.
इस मैच में अगर मुंबई जीत हासिल करती है तो वो लीग के प्वोइंट्स टेबल पर टॉप पर आ जाएगी लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स जीत जाती है तो वो चौथा स्थान ग्रहण कर लेगी.
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (w), यशस्वी जयस्वाल, स्टीवन स्मिथ (c), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत, कार्तिक त्यागी