हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को आईपीएल 2020 में अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की.
इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे 15वें गेंदबाज हैं. इसके साथ ही उन्होंने टी20 में अपना 200 वां विकेट भी हासिल किया. इस उपलब्धि के साथ ही वे ऐसा करने वाले भारत के छठवें गेंदबाज बन गए.
200 टी20 विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पीयूष चावला है. उनके नाम 257 विकेट दर्ज है. इसके बाद अमित मिश्रा (256), रविचंद्रन अश्विन (242), हरभजन सिंह (235) और युजवेंद्र चहल (205) हैं.
युजवेंद्र चहल ने दो हफ्ते पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मयंक अग्रवाल को आउट कर ये कारनामा किया था.
मुबंई के जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2020 में शानदार फॉर्म में हैं और 11 मैचों में 18 विकेट लेकर अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बता दें कि यहां शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमें इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस दो अंक दूर हैं. दोनों टीमों के 11-11 मैचों मे 14-14 अंक हैं. मुंबई बेहतर रन रेट के कारण पहले स्थान पर है, तो वहीं बेंगलोर तीसरे स्थान पर है.
मुंबई ने इस मैदान पर आठ मैचों में से पांच जीते हैं और तीन हारे हैं, जबकि बैंगलोर ने तीन मैचों में से दो जीते हैं और एक में उसे हार मिली है.
मुंबई ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंगलोर ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किया है. टीम ने नवदीप सैनी, एरॉन फिंच और मोइन अली की जगह शिवम दूबे, जोश फिलिप और डेल स्टेन को टीम में शामिल किया है.