नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग से पहले शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों के लिए अहमदाबाद के मोटेरा में राष्ट्रीय शिविर के आयोजन की संभावना नहीं है. कहा जा रहा है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सभी केंद्रीय अनुबंधन वाले खिलाड़ी यूएई में ही अपनी आईपीएल टीमों के साथ अभ्यास करेंगे.
बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद की बैठक के दौरान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मोटेरा स्टेडियम के नाम पर सहमति बनी थी, लेकिन गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) को अभी तक बोर्ड की ओर से कोई भी औपचारिक सूचना नहीं मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया को मोटेरा में 18 अगस्त से चार सितंबर तक बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग करनी है, लेकिन जीसीए के अधिकारियों के अनुसार अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.
ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को कई शहरों की यात्रा करनी पड़ेगी. उन्हें अपने घर से अहमदाबाद और फिर यहां से दुबई जाना होगा. मौजूदा हालात को देखते हुए यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है.
आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, "आईपीएल से पहले लाल गेंद से अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है. आईपीएल के बाद हो सकता है कि टीम के लिए कैंप का आयोजन हो. मगर यह देखना होगा कि चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी, जो आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, वो अपने शहर में ही अभ्यास करेंगे या फिर बीसीसीआई उनके लिए कुछ अलग व्यवस्था करेगा."
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले दुबई के लिए रवाना होगी. टीम 10 या 11 अगस्त को दुबई रवाना हो सकती है. सीएसके टीम मैनेजमेंट के सूत्रों के मुताबिक, टीम 15 अगस्त के पहले दुबई में ट्रेनिंग कैंप शुरू कर सकती है.
इसके अलावा बाकी टीमें भी लीग के दो-तीन हफ्ते पहले दुबई में ट्रेनिंग करने वाली हैं. प्रस्तावित कैंप सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा.