दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 DC vs KXIP : पहली बार कप्तान बने राहुल के सामने होगी अय्यर की आर्मी, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

रविवार को आईपीएल 2020 का दूसरा मैच खेला जाएगा. ये मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा.

DC vs KXIP
DC vs KXIP

By

Published : Sep 20, 2020, 6:38 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 1:23 PM IST

हैदराबाद :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार कप्तानी के लिए उतरने वाले केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. ये मुकाबला इसलिए रोमांचक हो सकता है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज राहुल पहली बार कप्तानी करने उतरेंगे और अय्यर की कप्तानी में पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स सेमीफाइनल में पहुंची थी. इतना ही नहीं दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग और पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले के बीच भी फेस ऑफ होगा. कुंबले और पोंटिंग दुनिया के धाकड़ क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं.

Match Preview: DC vs KXIP, Second Match

दिल्ली के पास हैं अच्छे स्पिनर्स

दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छा स्पिन डिपार्टमेंट है जो यूएई में हो रहे इस आईपीएल सीजन में काफी मदद करेगा. टीम में रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल हैं. लेकिन राहुल की पंजाब को अश्विन के जाने के बाद स्पिनर्स की कमी खलेगी. टीम में मुजीब उर रहमान के अलावा और कोई भी बड़ा स्पिनर नहीं है. हालांकि टीम के पास रवि बिश्नोई भी है लेकिन उन पर पूरी तरह से निर्भर होना मुश्किल है.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में केएल राहुल पहली बार कप्तान के तौर पर उतरेंगे. वहीं, अय्यर ने खुद एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर निखारा है. दोनों युवा कप्तान हैं और दोनों को अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते देखने बेहद दिलचस्प रहेगा. दोनों को ही भारतीय टीम के अगले कप्तान के तौर पर देखा जाता है.

ऐसे हो सकते है दोनों टीमों के बल्लेबाज क्रम

दोनों टीमों की बल्लेबाजी पर अगर नजर डाली जाए तो किंग्स इलेवन और कैपिटल्स, दोनों के पास ही एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज हैं. भारतीय स्टार बल्लेबाजों से सजी दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिखर धवन और शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी क्रम संभालेंगे. पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके अजिंक्य रहाणे ही शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन 120 से कम की स्ट्राइक रेट के कारण और टीम में जगह न बन पाने के कारण उनको कई मैचों में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

वहीं, पंजाब में कई क्लीन हिटर्स हैं. क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. मैक्सवेल पर पंजाब को पूरा भरोसा रहेगा, साथ ही मैक्सवेल को भी खुद पर पूरा भरोसा होगा क्योंकि हाल ही में वे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार पारी खेल कर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उनका यूएई में इतिहास भी शानदार है. 2014 में जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ था तब उन्होंने 16 मैचों में कुल 552 रन जड़े थे.

पंजाब के लिए गेल और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और मयंक अग्रवाल तीन नंबर पर उतर सकते हैं. 40 वर्षीय गेल शायद सारे मैच न खेले क्योंकि चार विदेशी खिलाड़ियों को अगर खिलाना होगा तो पंजाब के लिए मैक्सवेल, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान खेलेंगे. फिर शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस गेल में से एक को हर मैच के लिए चुनना पड़ेगा.

पंजाब का कमजोर है गेंदबाजी डिपार्टमेंट

दिल्ली के पास बिग बैश लीग (बीबीएल) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज डैनियल सैम्स हैं. साथ ही कगिसो रबाडा भी हैं. भारतीय तेज गेंदबाज की बात करें तो उनके पास अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा हैं.

वहीं, पंजाब के पास तेज गेंदबाज के नाम पर भारत के मोहम्मद शमी ही हैं.

हेड टू हेड

दिल्ली और पंजाब टीम के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं. जिसमें से दिल्ली ने 10 बार और पंजाब ने 14 बार जीत दर्ज की है. पिछले सीजन दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए दो मैचों में से एक मैच पंजाब और एक मैच दिल्ली ने जीता था.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड :श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शेमरॉन हेटमायर, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, एक्सर पटेल, संदीप लमिचाने, केमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एरिक नोर्जे, एलेक्स कैरी, आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब का स्क्वॉड : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत ब्रार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलन.

Last Updated : Sep 20, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details