दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी खबर: 26 सितंबर से हो सकता है IPL 2020 का आगाज, यूएई में होंगे सभी मैच! - बीसीसीआई

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान माना गया कि इस साल आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई सबसे उपयुक्त साबित हो सकता है. यहां उपलब्ध उड़ान सुविधा और चिकित्सा से जुड़ी बेहतर व्यवस्था के पिछले अनुभव ने ध्यान खींचा.

Rohit sharma and MS Dhoni
Rohit sharma and MS Dhoni

By

Published : Jul 18, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद: कोरोना वायरस के कारण स्थगित आईपीएल 2020 अब सितंबर में शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 26 सितंबर से लेकर 6 नवम्बर के बीच यूएई में खेला जा सकता है. फिलहाल बीसीसीआई ने इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

मिल रही खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. वह बस इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के आयोजन के स्थगित होने के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रही है. बोर्ड का मानना है कि विश्व कप का स्थगित होना तय है.

आईपीएल ट्रॉफी

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान माना गया कि इस साल आईपीएल की मेजबानी के लिए यूएई सबसे उपयुक्त साबित हो सकता है. यहां उपलब्ध उड़ान सुविधा और चिकित्सा से जुड़ी बेहतर व्यवस्था के पिछले अनुभव ने ध्यान खींचा. 2014 में लगभग आधा आईपीएल यूएई में खेला गया था, तब स्थानीय बोर्ड ने मैचों के लिए अच्छी व्यवस्था की थी.

एक न्यूज रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल आयोजित करने के लिए मंजूरी लेने की प्रक्रिया पर काम कर रही है.

आईपीएल लोगो

बैठक के दौरान अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर पर भी चर्चा हुई. इसके लिए धर्मशाला और अहमदाबाद दो विकल्पों पर बात हुई, जहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सकता है. लेकिन आवास की कमी के कारण धर्मशाला के विकल्प को खारिज कर दिया गया.

गौरतलब है कि बेहद लोकप्रीय टी20 लीग आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details