दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI को लगा बड़ा झटका, लसिथ मलिंगा हुए IPL से बाहर

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "लसिथ मलिंगा इस सीजन को मिस करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन उनकी जगह लेंगे."

Lasith Malinga
Lasith Malinga

By

Published : Sep 2, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:41 PM IST

मुंबई:श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने बुधवार को घोषणा की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के 13 वें संस्करण के लिए उप्लब्ध नहीं रहेंगे. इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से होने वाला है.

आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेम्स पैटिंसन को आगामी सीजन में मलिंगा की जगह लेंगे.

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "लसिथ मलिंगा इस सीजन को मिस करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन उनकी जगह लेंगे."

जेम्स पैटिंसन

मुंबई इंडियंस द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, "लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस सत्र में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है और वह श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं."

पैटिंसन इस हफ्ते के अंत में अबुधाबी में मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे.

टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पैटिंसन का स्वागत किया और मलिंगा को अपना समर्थन दिया.

उन्होंने कहा, "जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिए सही खिलाड़ी हैं और हमारे इस समय तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे."

मुंबई इंडियंस

मलिंगा को लेकर उन्होंने कहा, "लसिथ मलिंगा महान हैं और टीम की मजबूती हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उनको मिस किया जाएगा. हम हालांकि उनकी इस समय श्रीलंका में परिवार के साथ रहने की जरूरत को समझते हैं."

बता दें कि लसिथ मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. खेले गए कुल 122 मैचों में मलिंगा ने 170 विकेट झटके हैं. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान खेला था.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details