मुंबई:श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. मलिंगा मुंबई इंडियंस के अहम गेंदबाजों में शुमार हैं, उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी.
36 वर्षीय मलिंगा के पिता की तबीयत कुछ ठीक नहीं है, जिसके चलते वो फिलहाल युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) नहीं पहुंच पाएंगे.
IPL के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से UAE में होना है, जबकि फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है. मलिंगा के पिता की आने वाले कुछ सप्ताह में सर्जरी हो सकती है, ऐसे में उनका यूएई फिलहाल जाना मुश्किल नजर आ रहा है. मलिंगा कोलंबो में ट्रेनिंग करने के साथ अपने पिता के साथ रहना चाहते हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा श्रीलंका और अपनी IPL फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मलिंगा अगले हफ्ते 37 साल के हो जाएंगे. उन्होंने इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और उन्होंने अंतिम वनडे एक साल से ज्यादा समय पहले खेला था. हाल के समय में उन्हें घुटने की कई चोटों से जूझना पड़ा और वो श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून और जुलाई में लगाए गए शिविर में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल के लिए यूएई पहुंच चुकी है.