दुबई:आईपीएल 2020 में खेले जा रहे छठे मैच में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने हैं वहीं मैच की शुरूआत से पहले हुए टॉस में RCB ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
टॉस के दौरान RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं वहीं पंजाब की ओर से केएल राहुल ने दो बदलावो के बारे में कहा है. जिसमें जॉर्डन और क्रष्णप्पा गौथम की जगह मुर्गन अश्विन और जीमी निशम खेलेंगे.
इससे पहले RCB ने अपने आईपीएल 2020 के सीजन का आगाज करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर 10 रनों से जीत दर्ज की थी वहीं ये उनका दूसरा मैच है. इसके अलावा पंजाब का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था. इस मैच में पंजाब जीत के मुहाने तक पहुंच कर लौट आई थी. बता दें कि दोनों ही टीमों ने 20 ओवरों के अंत तक 157 का स्कोर बना लिया था जिसके बाद सुपरओवर की घोषणा हुई और सुपरओवर में दिल्ली ने बाजी मार ली.