दुबई :आईपीएल 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी मैच में दिल्ली ने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा है. उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (7) आज एक बार फिर सस्ते में पेवेलियन लौट गए. वहीं, शिखर धवन ने एक छोर पकड़े रखा और 106 रनों की नाबाद पारी खेली.
श्रेयस अय्यर (14) और ऋषभ पंत (14) आज प्रभावित करने में असफल रहे. मार्कस स्टोइनिस भी केवल 9 रन बना कर लौट गए.
पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल, जिमी नीशम और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
आज के मैच में दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम में एलेक्स कैरी की जगह शिमरोन हेटमेयर, अजिंक्य रहाणे के स्थान पर ऋषभ पंत और एनरिक नॉर्जे की जगह डैनियल सैम्स को अंतिम ग्यारह में जगह मिली. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सैम्स का आईपीएल में ये पहला मुकाबला होगा. वहीं पंजाब की टीम में केवल एक बदलाव देखने को मिला. टीम की अंतिम ग्यारह में क्रिस जोर्डन की जगह जिमी निशम को शामिल किया गया.
किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन):केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन):पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (w), शिमरोन हेटमेयर, डैनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा.