दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 KKR vs RR: अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के गिल, मावी और नागरकोटी ने राजस्थान का विजयरथ रोका - KKR vs RR latest news

केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच के बाद तीन खिलाड़ियों को खूब चर्चा हो रही है. तीनों ने ही दो साल पहले अंडर-19 विश्व कप में खेला था और भारत को जीत भी दिलाई थी.

कमलेश नागरकोटी
कमलेश नागरकोटी

By

Published : Oct 1, 2020, 7:17 AM IST

दुबई :आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स से वे बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम ने रॉयल्स को 37 रनों से मात दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य रखा उसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 137/9 के स्कोर बनाया.

शिवम मावी

केकेआर के तीन खिलाड़ी इस मैच के बाद चमके. केकेआर में तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एक साथ 2018 की अंडर-19 विश्व कप विनिंग टीम में थे. इस टीम में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और शुभमन गिल ने राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. न सिर्फ राजस्थान के खिलाफ, इन तीनों ने पिछले मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

गिल ने बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों का सामना कर 47 रन बनाए थे, उनकी पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल था. फिर 21 वर्षीय रियान पराग ने कैच पकड़ कर गिल को आउट कर दिया था.

फिर जब केकेआर की गेंदबाजी की बारी आई तो मावी और कमलेश ने दमखम दिखाया. नागरकोटी, जो अपना दूसरा आईपीएल मैच खेल रहे थे, उन्होंने दो विकेट लिए. उन्होंने रियान पराग और रॉबिन उथप्पा को आउट कर दिया था और दो ओवर में 13 रन ही दिए थे.

कमलेश नागरकोटी

वहीं, मावी को मैन ऑफ द मैच बनाया गया, जिन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन को आउट किया था. उन्होंने न सिर्फ विकेट लिए बल्कि विरोधी टीम पर दबाव भी बनाया. मावी ने राजस्थान को 4 ओवर में 20 रन ही दिए थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान और कोलकाता के बीच हुए मैच में उथप्पा से हुई ये बड़ी चूक, तोड़ा ICC का नियम

गौरतलब है कि गिस, मावी और नागरकोटी 2018 अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे और तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया था. केकेआर की इस जीत के बाद वे प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर आ गई और राजस्थान खिसक पर तीसरे नंबर पर चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details