दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL2020 : कोलकाता के सामने होगी दिल्ली की चुनौती - Delhi capitals news

दिल्ली के लिए ये हार नई थी क्योंकि इस सीजन दिल्ली की टीम जिस तरह की फॉर्म में है वो अधिकतर मैच जीतती आई है.

IPL 2020: KKR vs DC
IPL 2020: KKR vs DC

By

Published : Oct 24, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 12:59 PM IST

देखिए वीडियो

अबू धाबी:कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अपने अगले मैच में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

कोलकाता अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से बरकरार हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इससे पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. इन दोनों के पिछले मैचों की बात की जाए तो, कोलकाता को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था और दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने.

दिल्ली के लिए ये हार नई थी क्योंकि इस सीजन दिल्ली की टीम जिस तरह की फॉर्म में है वो अधिकतर मैच जीतती आई है.

उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग सभी फॉर्म में हैं. तीनों एक दूसरे का अच्छे से साथ दे रहे हैं.

शिखर धवन ने पिछले मैच में शतक जमाया था. वो लीग के इतिहास में लगातार 2 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. दिल्ली और धवन दोनों ही उम्मीद करेंगे कि ये आंकड़ा लगातार तीन शतक का हो. कप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में हैं.

दिल्ली की टीम

पृथ्वी शॉ से भी एक बड़ी पारी का इंतजार होगा. वो पिछले कुछ मैचों से चल नहीं पा रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस ने इस सीजन दिल्ली के लिए बतौर फिनिशर बेहतरीन काम किया है. हालांकि वो पिछले दो मौकों पर विफल रहे हैं, अब वो भी अपने पुराने रंग में लौटने को बेसब्र होंगे.

स्टोइनिस के अलावा दिल्ली के पास शिमरोन हेटमायेर भी हैं और वो भी निचले क्रम में अच्छा योगदान दे रहे हैं.

गेंदबाजी में भी दिल्ली की टीम बेहतरीन कर रही है. पिछले मैच में एनरिक नॉर्खिया के स्थान पर डेनियल सैम्स को मौका दिया गया था और वो प्रभावी रहे. इस मैच में नार्खिया खेलेंगे या नहीं, ये पता नहीं हैं, दिल्ली ने उन्हें बाहर रखने के संदर्भ में जानकारी नहीं थी कि वो चोट के कारण बाहर हैं या उन्हें आराम दिया गया है.

वैसे कगिसो रबाडा और नॉर्खिया की जोड़ी ने दिल्ली को काफी सफलता दिलाई है. अब देखना ये होगा कि टीम डेनियल के साथ ही जाती है या नॉर्खिया को वापस बुलाती है.

स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल कोलकाता के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

वहीं जहां तक कोलकाता की बात है, तो आंद्रे रसेल की चोट उसके लिए चिंताजनक है. वो पिछले मैच में नहीं खेले थे. सुनील नारायण को भी टीम में मौका नहीं मिला था. दिल्ली के खिलाफ अगर ये दोनों खिलाड़ी खेलते हैं तो कप्तान इयोन मोर्गन को बाकी तीन विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिए दिमाग खपाना पड़ेगा.

रसेल चोटिल रहते हैं तो मोर्गन को ज्यादा पेरशानी नहीं होगी. वो अगर नारायण को खेलाना चाहते हैं तो फिर पिछले मैच में खेलने वाले टॉम बेंटन को बाहर जाना होगा.

कोलकाता के खिलाड़ी

गेंदबाजी में टीम के युवा खिलाड़ियों ने बहुत प्रभावित किया है, चाहे वो शिवम मावी हों या प्रसिद्ध कृष्णा या कमलेश नागरकोटी.

पैट कमिंस पर कोलकाता ने इस सीजन भारी भरकम रकम खर्च की है, लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं. कोलकाता उम्मीद करेगी की टेस्ट का नंबर-1 गेंदबाज टी-20 की इस सबसे बड़ी लीग में अपना कमाल दिखाए.

नारायण के खेलन न खेलने का कुलदीप यादव पर असर पड़ेगा क्योंकि नारायण आते हैं तो कुलदीप को बाहर जाना होगा.

पिछले मैच में टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. बैंगलोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को 84 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

यहां टीम को पिछले प्रदर्शन को भूल दोबारा खड़े होने की जरूरत है, और जरूरत है शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, मोर्गन और दिनेश कार्तिक को अपने बल्ले से रन बरसाने की.

स्कवॉड:

कोलकाता नाइट राइडर्स : इयोन मोर्गन (C), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर,कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, दिनेश कार्तिक, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (C), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (WC), शिखर धवन, शिमरोन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.

Last Updated : Oct 24, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details