दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: ट्रेनिंग के दैरान इशांत शर्मा हुए चोटिल - इशांत शर्मा

दिल्ली कैप्टिलस के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ट्रेंनिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर रह सकते है.

Ishant Sharma
Ishant Sharma

By

Published : Sep 20, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 12:14 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है. लीग के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की नेतृत्व वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और पहली बार कप्तानी के लिए उतरने वाले केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब आपस में भिड़ेंगी.

अपने शुरुआती मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ट्रेंनिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं.

उनके रिप्लेसमेंट के रूप में हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और अवेश खान को देखा जा रहा है.

इशांत शर्मा

इंशात शर्मा और चोट का नाता पुराना रहा है. इसी साल जनवरी में भी वे एंकल इंजरी के कारण वे भारतीय टीम से बाहर रहे थे.

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में केएल राहुल पहली बार कप्तान के तौर पर उतरेंगे. वहीं, अय्यर ने खुद एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर निखारा है. दोनों युवा कप्तान हैं और दोनों को अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व करते देखने बेहद दिलचस्प रहेगा. दोनों को ही भारतीय टीम के अगले कप्तान के तौर पर देखा जाता है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दोनों टीमों की बल्लेबाजी पर अगर नजर डाली जाए तो किंग्स इलेवन और कैपिटल्स, दोनों के पास ही एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज हैं. भारतीय स्टार बल्लेबाजों से सजी दिल्ली कैपिटल्स में पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिखर धवन और शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी क्रम संभालेंगे. पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके अजिंक्य रहाणे ही शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन 120 से कम की स्ट्राइक रेट के कारण और टीम में जगह न बन पाने के कारण उनको कई मैचों में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

किंग्स इलेवन पंजाब

वहीं, पंजाब में कई क्लीन हिटर्स हैं. क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और केएल राहुल पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. मैक्सवेल पर पंजाब को पूरा भरोसा रहेगा, साथ ही मैक्सवेल को भी खुद पर पूरा भरोसा होगा क्योंकि हाल ही में वे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शानदार पारी खेल कर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, उनका यूएई में इतिहास भी शानदार है. 2014 में जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ था तब उन्होंने 16 मैचों में कुल 552 रन जड़े थे.

दिल्ली और पंजाब टीम के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं. जिसमें से दिल्ली ने 10 बार और पंजाब ने 14 बार जीत दर्ज की है. पिछले सीजन दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए दो मैचों में से एक मैच पंजाब और एक मैच दिल्ली ने जीता था.

Last Updated : Sep 20, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details