हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बीच सीजन में ही बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बीच वे चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: CSK को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर
सीएसके ने ब्रावो की एक वीडियो शेयर की जिसमें वे अपने फैंस के लिए एक मैसेज दे रहे हैं. उन्होंने उस वीडियो में कहा- ये दुख की बात है, दुख की बात है कि मैं मेरी टीम सीएसके को छोड़ रहा हूं. सभी सीएसके फैंस को ये कहना चाहता हूं कि आप सभी टीम का मनोबल बढ़ाते रहें, ये बात सीएसके के सभी डाई हार्ड फैंस के लिए है.
उन्होंने आगे कहा- ये वो सीजन नहीं था जैसा हमने सोचा था या जैसा हमारे फैंस ने हमारे लिए चाहा था, लेकिन हमने अपना बेस्ट दिया था. कभी-कभी अपना बेस्ट देने के बावजूद परिणाम नहीं मिलते. हमारा समर्थन करें और हम गारंटी देते हैं कि हम वापसी करेंगे और चैंपियंस की तरह खेलेंगे. हम सबसे सफल फ्रैंचाइजियों में से एक हैं, मुझे लगता है कि हमको गर्व होना चाहिए कि हम इसका हिस्सा और फैंस हैं.
आपको बता दें कि ब्रावों ने इस सीजन चेन्नई के लिए छह मैच खेले और छह विकेट लिए, उनकी इकॉनोमी 8.57 की थी. उनको दो बार बल्लेबाजी करने का भी मौका मिला जिसमें वे सात रन बना सके. उनको दिल्ली के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी जिस कारण वे आखिरी ओवर भी नहीं डाल सके थे.
यह भी पढ़ें- CHAMPIONS LEAGUE: मैनचेस्टर सिटी ने पोर्तो को 3-1 से हराया
ये सीजन सीएसके के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. 10 मैचों में से उन्होंने सिर्फ तीन ही जीते हैं और वे प्वॉइंट्स टेबल पर भी आखिरी नंबर पर हैं. सुरेश रैना, हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने पहले ही निजी कारणों की वजह से बाहर हो गए थे.