दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: किस तरह धोनी की कप्तानी से अलग है विराट की कैप्टेंसी.. गंभीर ने किया स्पष्ट - MS Dhoni and Virat Kohli

गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली और एमएस धोनी की कप्तानी इसलिए अलग है क्योंकि धोनी खिलाड़ियों को 6-7 मैचों में खेलने का मौका देते हैं. आरसीबी का ट्रेंड अगर आप देखो तो वे बार बार टीम बदलते हैं क्योंकि वे संतुष्ट नहीं हो पाते.

ms dhoni and virat kohli
ms dhoni and virat kohli

By

Published : Sep 14, 2020, 1:02 PM IST

हैदराबाद :दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2008 से लेकर 2019 तक खेले गए किसी भी सीजन में ट्रॉफी नहीं जीती है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कारण टीम की बल्लेबाजी तो हमेशा से बेहतरीन रही है लेकिन गेंदबाजी उनकी कमजोरी है. पिछले दो सीजन से वे प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सके. 2019 के सीजन में वे अंकतालिक में सबसे आखिरी नंबर पर थे.

विराट कोहली

कोहली लंबे समय से आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं लेकिन आज तक वे आईपीएल ट्रॉफी टीम को नहीं जिता सके. दो बार केकेआर को आईपीएल जितावे वाले पूर्व केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने बताया है कि आरसीबी क्यों बार-बार फेल होती है.

गंभीर ने कहा, "विराट कोहली ने जैसे कहा था कि अगर बतौर कप्तान आप अपने स्क्वैड से खुश होते हो तो आप पहले ही अपनी प्लेइंग 11 सोच लेते हो. अगर आप संतुष्ट होते हो तो शांत रहते हो. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पूरे टूर्नामेंट में ही आप अपनी प्लेइंग 11 नहीं सोच पाते और आप टीम बदलते रहते हो."

विराट कोहली का आईपीएल करियर

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आरसीबी के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. लेकिन आप एक चीज देखोगे कि गेंदबाज खुश होंगे क्योंकि अब उनको सात मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलने को मिलेगा." गंभीर ने बताया कि किस तरह एमएस धोनी और विराट कोहली कप्तान के तौर पर एक दूसरे से अलग हैं.

उन्होंने कहा, "विराट और धोनी की कप्तानी इसलिए अलग है क्योंकि धोनी खिलाड़ियों को 6-7 मैचों में खेलने का मौका देते हैं. आरसीबी का ट्रेंड अगर आप देखो तो वे बार बार टीम बदलते हैं क्योंकि वे संतुष्ट नहीं हो पाते."

एमएस धोनी

आरसीबी के लिए गंभीर ने कहा, "इसलिए मैं आरसीबी में ये देखना चाहता हूं कि अगर शुरुआत अच्छी न भी हो तो अपनी प्लेइंग इलेवन को कम से कम 6-7 मैचों तक न बदलें. क्योंकि तभी खिलाड़ी आपके लिए प्रदर्शन कर सकेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details