हैदराबाद :दुनिया की सबसे रोमांचक लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 2008 से लेकर 2019 तक खेले गए किसी भी सीजन में ट्रॉफी नहीं जीती है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कारण टीम की बल्लेबाजी तो हमेशा से बेहतरीन रही है लेकिन गेंदबाजी उनकी कमजोरी है. पिछले दो सीजन से वे प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच सके. 2019 के सीजन में वे अंकतालिक में सबसे आखिरी नंबर पर थे.
कोहली लंबे समय से आरसीबी की कमान संभाल रहे हैं लेकिन आज तक वे आईपीएल ट्रॉफी टीम को नहीं जिता सके. दो बार केकेआर को आईपीएल जितावे वाले पूर्व केकेआर कप्तान गौतम गंभीर ने बताया है कि आरसीबी क्यों बार-बार फेल होती है.
गंभीर ने कहा, "विराट कोहली ने जैसे कहा था कि अगर बतौर कप्तान आप अपने स्क्वैड से खुश होते हो तो आप पहले ही अपनी प्लेइंग 11 सोच लेते हो. अगर आप संतुष्ट होते हो तो शांत रहते हो. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पूरे टूर्नामेंट में ही आप अपनी प्लेइंग 11 नहीं सोच पाते और आप टीम बदलते रहते हो."