दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस IPL सीजन कायम हो सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स - इंडियन प्रीमियर लीग

हर आईपीएल सीजन जिस तरह नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, उसी तरह आईपीएल 2020 में भी पांच बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन पांच रिकॉर्ड्स पर-

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Sep 18, 2020, 3:07 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 7:30 PM IST

हैदराबाद :दुनिया की सबसे रोमांचक और मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कल यानी 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा. इसका ओपनिंग मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच होगा. ये फैसला भारत में बढ़ते कोविड-19 केस के कारण लिया गया है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 का सीजन बेहद अलग है. हर आईपीएल सीजन जिस तरह नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, उसी तरह इस सीजन भी पांच बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन पांच रिकॉर्ड्स पर-

देखिए वीडियो

1) भारतीय क्रिकेट टीम और टीम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के इस आईपीएल सीजन 100 रन बनाते ही उनके टी-20 में 9000 रन पूरे हो जाएंगे. वे पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे जो ये मुकाम हासिल करेंगे. विश्व में इस रिकॉर्ड की बात हो तो वे सातवें ऐसे बल्लेबाज होंगे जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 9000 रन होंगे. उनसे पहले क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने मुकाम हासिल किया था.

विराट कोहली

2) इस सीजन चार मैच खेलते ही एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. सुरेश रैना ने अब तक 193 आईपीएल मैच खेले हैं लेकिन इस सीजन आईपीएल से रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था.

एमएस धोनी

3) इस सीजन क्रिस गेल के नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है. टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 1000 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बन सकता है. इस सीजन अगर गेल 22 छक्के मार दें तो वे 1000 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

क्रिस गेल

4) रवींद्र जडेजा के नाम भी इस साल बड़ा रिकॉर्ड हो सकता है. इस सीजन अगर वे 73 रन बना लें तो वे आईपीएल में 2000 रन 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. जडेजा ये रिकॉर्ड सीजन के पहले मैच में ही बना सकते हैं.

रवींद्र जडेजा

5) 18 विकेट और लेते ही जसप्रीत बुमराह टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट्स का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे.

जसप्रीत बुमराह
Last Updated : Sep 18, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details