हैदराबाद :दुनिया की सबसे रोमांचक और मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन कल यानी 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा. इसका ओपनिंग मैच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच होगा. ये फैसला भारत में बढ़ते कोविड-19 केस के कारण लिया गया है. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 का सीजन बेहद अलग है. हर आईपीएल सीजन जिस तरह नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, उसी तरह इस सीजन भी पांच बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन पांच रिकॉर्ड्स पर-
1) भारतीय क्रिकेट टीम और टीम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के इस आईपीएल सीजन 100 रन बनाते ही उनके टी-20 में 9000 रन पूरे हो जाएंगे. वे पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे जो ये मुकाम हासिल करेंगे. विश्व में इस रिकॉर्ड की बात हो तो वे सातवें ऐसे बल्लेबाज होंगे जिनके नाम टी-20 क्रिकेट में 9000 रन होंगे. उनसे पहले क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड, ब्रेंडन मैकुलम, शोएब मलिक, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने मुकाम हासिल किया था.
2) इस सीजन चार मैच खेलते ही एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. सुरेश रैना ने अब तक 193 आईपीएल मैच खेले हैं लेकिन इस सीजन आईपीएल से रैना ने अपना नाम वापस ले लिया था.