दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 Final : पंत-अय्यर ने दिखाया दम, मुंबई को दिया 157 का लक्ष्य - आईपीएल 2020 फाइनल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए.

IPL 2020 Final
IPL 2020 Final

By

Published : Nov 10, 2020, 9:18 PM IST

दुबई :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 157 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए.

ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली की शुरुआत खराब रही. सनराइजर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीएफायर में शानदार ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मार्कस स्टोयनिस (0) पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट द्वारा कैच आउट करा दिए गए. उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने लिया.

कुल योग 16 पहुंचा था कि बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी चलता कर दिया. रहाणे का कैच भी डी कॉक ने लपका. अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आए लेकिन इसी बीच जयंत यादव ने धवन को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दे दिया.

श्रेयस अय्यर

दिल्ली का तीसरा विकेट 22 के कुल योग पर गिरा. धवन ने 13 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए. इसके बाद ऋषभ पंत और कप्तान अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई. पंत 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने 38 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए.

शिमरोन हेटमायर भी पांच रन बनाकर बोल्ट का शिकार बने. जबकि अय्यर ने 65 रन (50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) बनाए और नाबाद रहे. इसके अलावा अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए.

शिखर धवन

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन, जबकि जयंत यादव ने एक और नाथन कोल्टर नाइल ने दो विकेट लिया है.

बता दें कि मुंबई की टीम पांचवीं बार चैम्पियन बनने के लिए मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली पहली बार चैम्पियन का ताज पहनने का प्रयास करेगी. इससे पहले दिल्ली की दो बार (2008 और 2009) सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल खेलना उसे पहली बार नसीब हुआ है.

ऋषभ पंत

बीते साल दिल्ली की टीम लम्बे इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन वहीं से उसे घर वापसी करनी पड़ी थी. मुंबई की टीम अब तक चार बार- 2013, 2015, 2017 और 2019 में आईपीएल चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details