दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: विराट भैया से मैंने बहुत कुछ सीखा.. डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद बोले देवदत्त पडिक्कल - ipl 2020 devdutt padikkal

देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2020 में अपने ड्रीम डेब्यू के बाद कहा विराट भैया ने मुझसे बात की है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब भी मैं उनके साथ होता हूं मैं उनसे सवाल पूछता रहता हूं. एरॉन फिंच ने भी मेरा काफी हौसला बढ़ाया.

देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल

By

Published : Sep 22, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 2:48 PM IST

दुबई :बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस साल के संस्करण में अपना डेब्यू मैच खेला. पडिक्कल ने अपने शुरुआती मैच में ही सनराइजर्स हैदराबाद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसका श्रेय उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया और कहा कि मैनें उनसे बहुत कुछ सीखा है.

देवदत्त पडिक्कल

पडिक्कल ने कहा, "पिछले एक महीने से हम यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं. विराट भैया ने मुझसे बात की है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जब भी मैं उनके साथ होता हूं मैं उनसे सवाल पूछता रहता हूं. एरॉन फिंच ने भी मेरा काफी हौसला बढ़ाया. उन्होंने मुझे खुलकर खेलने के लिए प्रेरित किया. वो समझ गए कि मैं जल्दी से रन बना रहा हूं तो उन्होंने मुझे स्ट्राइक दी और मुझमें आत्मविश्वास दिखाया."

पडिक्कल ने आगे कहा, "जब मुझे खबर मिली कि मैं आरसीबी के लिए पदार्पण करूंगा तो मैं बहुत घबरा गया था. मैं अपने कमरे में चल रहा था जिस दिन मुझे खबर मिली कि मैं हैदराबाद के खिलाफ खेलूंगा. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो मैं शांत रहा. जब मैंने अपनी पहली दो गेंदें खेलीं तो मुझे सच में अच्छा लगा."

देवदत्त पडिक्कल

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने SRH के खिलाफ किया 'ड्रीम डेब्यू'

बता दें कि आईपीएल में डेब्यू कर रहे पडिक्कल ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 42 गेंदों में 56 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करने के लिए फिंच का भी अच्छा साथ दिया और टीम के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 90 रन की साझेदारी की.

Last Updated : Sep 22, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details