दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: दिल्ली ने चेन्नई को दिया 176 रनों का लक्ष्य - आईपीएल 2020

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Sep 25, 2020, 9:10 PM IST

दुबई:दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को जारी आईपीएल-13 मुकाबले में पृथ्वी शॉ के शानदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया है.

टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. यह इस सीजन का सातवां मैच है.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी अच्छी रही. पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 94 रनों की साझेदारी की. 35 रन पर धवन पीयूष चावला का शिकार बने. शॉ ने 43 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इसके बाद रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 161 रनों पर ले गए. यहां अय्यर 26 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने.

वहीं, रिषभ पंत 37 रन और मार्कस स्टोयनिश 5 रन बनाकर नाबाद रहें.

सीएसके के लिए पीयूष चावला ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सैम करन ने एक विकेट हासिल किया.

बता दें कि बता दें कि चेन्नई की टीम में कुल एक बदलाव किया गया है जिसमें लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है वहीं दिल्ली की टीम में आज आर अश्विन की जगह अमित मिश्रा को जगह दी गई है. इसके अलावा मोहित शर्मा की जगह आवेश खान खेलेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उन्होंने अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई के साथ खेला था. इस मैच मैं चेन्नई ने 5 विकटों से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरी ओर चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स का सामना किया था जो कि एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें उनको 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो उनको किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपरओवर में शानदार जीत मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details