अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 53 वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रनों का लक्ष्य दिया है.
आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए.
पंजाब की शुरुआत ठीक-ठाक रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. मयंक 15 गेंदों में 26 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. 29 रन बनाकर कप्तान राहुल भी पवेलियन लौट गए.
मध्यक्रम में क्रिस गेल और निकोलस पूरन भी टिक नहीं पाएं. गेल 15 रन बनाकर और पूरन मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. मनदीप सिंह भी एक चौके की मदद से 14 रन ही बना पाएं.
दीपक हुड्डा ने पंजाब की पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हुड्डा ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर नाबाद रहे.
जेम्स नीशम ने 2 रन बनाए और लुंगी का शिकार बने. क्रिस जॉर्डन 4 रन बनाकर नाबाद रहे.