अबू धाबी:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली की टीम में दो जबकि हैदराबाद ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली की टीम में प्रवीण दूबे और शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है.
दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो की तरह है. इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी. दिल्ली को पहले क्वालीफायर में मुंबई ने हराया था और इसलिए वो अब दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी. 2016 की विजेता हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है.
इन दोनों टीमों के बीच बीते 27 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.