दुबई :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के क्वॉलीफायर-1 में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, बल्कि उसे क्वॉलीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा, जहां वो एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के सामने खेलेगी.
दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि मुंबई ने तीन बदलाव किए है. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से की. इस मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. गत वर्ष की चैंपियन टीम ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन किया और अपने अगले 13 में से नौ मैच जीतकर प्लेऑफ की जगह पक्की की. टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रही.
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके लिए सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. श्रेयस अय्यर की टीम ने अपने शुरुआती 9 में से सात मैच जीतकर दबदबा बना लिया था. लेकिन इसके बाद उसे लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.