दुबई : आईपीएल 2020 का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए टॉस हो चुका जो पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने जीता है. उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
पहली बार कप्तानी करने उतरे केएल राहुल की टीम पंजाब पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी. गौरतलब है कि ये दोनों टीमें उन तीन टीमों में गिनी जाती हैं जिन्होंने आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती. इन दोनों टीमों के अलावा आरसीबी ने चैंपियन बनने का सुख प्राप्त नहीं किया है.
हालांकि दोनों टीमें कागजों में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इस मैच की सबसे खास बात ये होगी कि राहुल पहली बार कप्तानी करेंगे. उनके सामने विरोधी टीम के कप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर होंगे.