अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 55वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया है.
यहां शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन बनाए.
बैंगलोर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और जॉस फिलिप 12 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने. हालांकि फिलिप के साथ ओपनिंग करने उतरे देवदत्त पडिक्कल ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. एनरिक नॉर्खिया को उनका विकेट मिला.
कप्तान विराट कोहली ने भी अपने बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्होंने 29 रन (24 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) बनाए और अश्विन को विकेट दे बैठे. क्रिस मॉरिस खाता खोलने में नाकामयाब रहे.
एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 21 गेंदों में 35 रन की उपयोगी पारी खेली. शिवम दुबे ने भी 17 रन बनाए. इसुरु उदाना ने 4 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद नाबाद रहे.