हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी है.
इसी बीच सीएसके के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोविड टेस्ट में निगेटिव आने के बाद नेट्स में वापसी कर चुके हैं.
दुबई पहुंचने के बाद हुए कोरोना वायरस टेस्ट में सीएसके टीम के कुल 13 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें रुतुराज और तेज गेंदबाज दीपक चाहर शामिल थे. हालांकि चाहर 7 दिन के अतिरिक्त क्वारंटाइन के बाद दोबारा हुए कोविड टेस्ट में निगेटव आए और मुंबई के खिलाफ पहले मैच में खेले. लेकिन रुतुराज का कोविड रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आया था.
आइपीएल के मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो उसे 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाता है. इसके बाद लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनकी बायो बब्ल में इंट्री होती है.
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ी को मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है, जिसमें कार्डियोवैस्कुलर और लंग फंक्शन टेस्ट शामिल हैं. दोनों टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए फिट है.
रितुराज गायकवाड़ के ट्रेनिंग शुरू करने बाद ट्विटर पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनकी फोटो शेयर की और कहा, "पहली चीज जो आप सोमवार की सुबह देखना चाहेंगे. देखिए कौन वापस आया है!"
हालांकि फ्रैंचाइजी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कि है कि वो राजस्थान के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच के चयन प्रक्रिया के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
बता दें कि रुतुराज टीम में सुरेश रैना के विकल्प थे जो निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट गए और स्वदेश वापस लौट गए. सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह भी निजी कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे.
गायकवाड़ ने पिछले दो वर्षों में भारत ए के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम इस दौरान 15 पारियों में 843 रन दर्ज हैं. उन्होंने यह सारे रन नंबर तीन पर खेलते हुए बनाए हैं जिस क्रम पर सीएसके के लिए रैना अक्सर बल्लेबाजी करते आए हैं.