अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 53 वें मैच में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई ने अपनी टीम में तीन जबकि पंजाब ने दो बदलाव किए हैं. चेन्नई की टीम में शेन वाटसन, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा की जगह फॉफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. वहीं. पंजाब में ग्लैन मैक्सवेल और अर्शदीप सिंह की जगह जेम्स नीशम और मंयक अग्रवाल वापस आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स आज इस सीजन के आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेल रही है. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे उनका गणित बिगाड़ दिया है. पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए चेन्नई से सावधान रहना होगा.
इस समय पंजाब 13 मैचों में से छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है. उसे शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी और अब वो चेन्नई के खिलाफ मैच जीतती भी है तो 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी. ऐसे में नेट रन रेट काफी मायने रखेगा क्योंकि बाकी की टीमें भी 14 अंकों के साथ लीग चरण के अंत का रूख कर सकती हैं.