शारजाह :चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में मुंबई के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों पर काफी भारी पड़े. टॉस जीत पर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम चेन्नई की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई.
20 ओवर में चेन्नई ने नौ विकेट खो कर 114 रन बनाए. चेन्नई की ओर से उतरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (0) और फाफ डु प्लेसिस (1) पहले विकेट के लिए सिर्फ एक रन बना कर आउट हुए. अंबाती रायडू भी 2 रन, नारायण जगदीशन शून्य, कप्तान एमएस धोनी ने 16 रन, रवींद्र जडेजा सिर्फ 7 रन, दीपक चाहर 0 पर पेवेलियन लौटे. टीम की आखिरी उम्मीद सैम करन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 11 रनों का योगदान दिया.