दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 CSK vs MI: करन के अर्धशतक की बदौलत चेन्नई ने बनाए 114 रन, बोल्ट ने लिए 4 विकेट - चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी कर 115 रनों का लक्ष्य रखा था.

सैम करन
सैम करन

By

Published : Oct 23, 2020, 9:23 PM IST

शारजाह :चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी मैच में मुंबई के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों पर काफी भारी पड़े. टॉस जीत पर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम चेन्नई की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई.

एमएस धोनी

20 ओवर में चेन्नई ने नौ विकेट खो कर 114 रन बनाए. चेन्नई की ओर से उतरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (0) और फाफ डु प्लेसिस (1) पहले विकेट के लिए सिर्फ एक रन बना कर आउट हुए. अंबाती रायडू भी 2 रन, नारायण जगदीशन शून्य, कप्तान एमएस धोनी ने 16 रन, रवींद्र जडेजा सिर्फ 7 रन, दीपक चाहर 0 पर पेवेलियन लौटे. टीम की आखिरी उम्मीद सैम करन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने 11 रनों का योगदान दिया.

मुंबई की गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर के खाते में दो-दो विकेट आए. नाथन कुल्टर नाइन के नाम एक विकेट हुआ.

ट्रेंट बोल्ट

प्लेइंग इलेवन -

चेन्नई सुपर किंग्स :सैम करन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एन जगदीसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर.

मुंबई इंडियंस :क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, नैथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details