दुबई :चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के साथ साथ सभी बाकी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट गुरुवार को हुआ था जिसका परिणाम आ चुका है. इसमें खिलाड़ी नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद अब वे दुबई में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल सकते हैं.
गुरुवार को सौरव गांगुली ने भी साफ कर दिया था कि शुक्रवार को आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ के पॉजिटिव आने के बाद टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी की सेहत को फर्क नहीं पड़ा है. कहा जा रहा था कि इस सीजन का ओपनिंग मैच सीएसके नहीं खेलेगी, इसकी जगह विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम आरसीबी ओपनिंग मैच खेलेगी.