दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : गेल की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने राजस्थान को दिया 186 रनों का लक्ष्य - पंजाब बनाम राजस्थान

शेख जाएद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए.

chris gayle
chris gayle

By

Published : Oct 30, 2020, 9:20 PM IST

अबू धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 50 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 186 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां शेख जाएद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए.

जोफ्रा आर्चर

पंजाब को पहले ही ओवर में पहला झटका मनदीप सिंह के रूप में लगा. मनदीप बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद कप्तान के एल राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन 120 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को बेन स्ट्रोक्स ने तोड़ा. राहुल (41 गेंदों, 46 रन, 3 चौके, 2 छक्के) के रूप में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा.

क्रिस गेल ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर खुद को युनिवर्सल बॉस साबित किया. उन्होंने 63 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाए.

केएल राहुल, जोफ्रा आर्चर और क्रिस गेल

निकोलस पूरन ने उनका बेहतरीन साथ दिया. पूरन ने 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल (6 रन) और दीपक हुड्डा (1 रन) के साथ नाबाद रहे.

राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए.

बता दें कि पंजाब ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और छह जीत, छह हार के साथ वह 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है. वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में से पांच में जीत और सात में हार देखी है और वह 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं.

विकेट लेने के बाद बेन स्टोक्स

पंजाब ने इस मैदान पर चार मैचों में दो जीते हैं और दो हारे हैं जबकि राजस्थान ने सात मैचों में पांच जीते हैं और दो हारे हैं.

राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और उसने अंकित राजपूत की जगह वरुण एरॉन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, पंजाब बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में उतर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details