दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: चेन्नई के 'सुपरकिंग्स' धोनी और रैना 2 मार्च से शुरू करेंगे अभ्यास - चेन्नई सुपर किंग्स news

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दो मार्च से आईपीएल 2020 की तैयारी शुरू करेंगे. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Feb 25, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:39 PM IST

नई दिल्ली:तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की तैयारी अपने साथी सुरेश रैना के साथ दो मार्च से शुरू करेंगे.

फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के.एस. विश्वनाथन ने कहा, "धोनी दो मार्च को चेन्नई पहुंच रहे हैं और वह अगले दिन से एमए चिदंबरम स्टेडियम में रैना के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे, लेकिन अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं आया है."

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

धोनी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे हैं और वह आईपीएल से एक बार फिर 22 गज की पिच पर वापसी करेंगे.

पिछले साल जून-जुलाई में आईसीसी के 50 ओवर के विश्व कप के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38 साल के धोनी के खेलने को लेकर अटकलों का दौर जारी है.

चेन्नई सुपर किंग्स

बता दें कि आईपीएल 2020 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले के साथ होगी.

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने बताया कि धोनी उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेंगे जबकि टीम का पूर्ण तैयारी शिविर 19 मार्च से शुरू होगा.

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना

धोनी इससे पहले इतनी जल्दी टीम के साथ कभी नहीं जुड़े. भारतीय टीम के साथ व्यस्त रहने की वजह से पिछले कई सीजन में वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ते थे.

सीएसके का शेड्यूल

सूत्रों के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के सुरेश रैना और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों के साथ दो हफ्ते अभ्यास करने की उम्मीद है. इसके बाद वह ब्रेक लेंगे और फिर वापस लौटेंगे. रैना और रायडू यहां पिछले लगभग तीन हफ्ते से ट्रेनिंग कर रहे हैं.

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस लिहाज से आईपीएल भारत के लिए विशेषकर धोनी के लिए काफी अहम है.

आईपीएल में धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम-

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, एन जगदीशन, मुरली विजय, ऋतुराज गायकवाड़,महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, मोनू सिंह, सैम कुरेन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details