हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के विजेता के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नाम लिया. आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होना है. कार्यक्रम के अनुसार लीग का पहला मैच पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.
टूर्नामेंट के शुरू होने से 9 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से यूएई में हो रहे आईपीएल में कौन सी टीम बाजी मार ले जाएगी.
फिलहाल ब्रेट ली मुंबई में क्वारंटाइन पीरियड में चल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब का सेशन किया और फैंस के सवालों के जवाब दिए.
इस सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने ब्रेट ली से इस सीजन के विजेता का नाम पूछा और कहा कि वो बताएं कि इस आईपीएल सीजन कौन सी टीम चैंपियन बन सकती है. इस पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया. उन्होंने कहा कि आईपीएल विजेता की भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है लेकिन मैं सीएसके के साथ जाउंगा.