कोलकता: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकता में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें सभी आठ टीमें अपने बजट के भीतर खिलाड़ियों को खरीदेंगे.
शुरुआत में 971 खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन आठों फ्रैंचाइजियों के अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के नाम दिए जाने के बाद कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
शॉर्टलिस्ट किए गए 332 खिलाड़ियों में 12 देशों के 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है जिसमें 29 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है.
आईपाएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट खाली है-
1. चेन्नई सुपर किंग्स- 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)
2. राजस्थान रॉयल्स- 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
3. किंग्स XI पंजाब- 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)
4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)
6. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
7. दिल्ली कैपिटल्स- 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)
8. मुंबई इंडियंस- 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)
इस बार बोली का सबसे टॉप रिजर्व बेस प्राइज 2 करोड़ है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.
इस बार की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन, क्रिस लिन, एरोन फिंच, शाई होप, शिमरोन हेयमायर और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम शामिल है जिनपर बड़ी बोली लग सकती है. भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान इस नीलामी में बड़े नाम है.