दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कोलकाता में होने वाली नीलामी के बारे में सारी बातें - All you need to know about IPL 2020 Auction

कोलकाता में होने वाली नीलामी में शॉर्टलिस्ट किए गए 332 खिलाड़ियों में 12 देशों के 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2020 Auction:
IPL 2020 Auction:

By

Published : Dec 18, 2019, 11:26 PM IST

कोलकता: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकता में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें सभी आठ टीमें अपने बजट के भीतर खिलाड़ियों को खरीदेंगे.

शुरुआत में 971 खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन आठों फ्रैंचाइजियों के अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स के नाम दिए जाने के बाद कुल 332 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

शॉर्टलिस्ट किए गए 332 खिलाड़ियों में 12 देशों के 186 भारतीय, 143 विदेशी और तीन एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार नीलामी में कुल 73 खाली जगहों को भरा जाना है जिसमें 29 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है.

सभी आठ फ्रेंचाइजी के शेष बचे हुए बजट की सूची

आईपाएल 2020 नीलामी से पहले किस फ्रैंचाइजी के पास कितने स्लॉट खाली है-

1. चेन्नई सुपर किंग्स- 5 (3 भारतीय, 2 विदेशी)

2. राजस्थान रॉयल्स- 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)

3. किंग्स XI पंजाब- 9 (5 भारतीय, 4 विदेशी)

4. कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 (7 भारतीय, 4 विदेशी)

5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 12 (6 भारतीय, 6 विदेशी)

6. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

7. दिल्ली कैपिटल्स- 11 (6 भारतीय, 5 विदेशी)

8. मुंबई इंडियंस- 7 (5 भारतीय, 2 विदेशी)

इस बार बोली का सबसे टॉप रिजर्व बेस प्राइज 2 करोड़ है, जिसमें 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.

इस बार की नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल, इयोन मोर्गन, क्रिस लिन, एरोन फिंच, शाई होप, शिमरोन हेयमायर और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम शामिल है जिनपर बड़ी बोली लग सकती है. भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान इस नीलामी में बड़े नाम है.

2020 की नीलामी में शामिल 332 खिलाड़ियों को उनके रोल के हिसाब से बल्लेबाजों, गेंदबाजों, विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स के अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.

आईपीएल द्वारा तय किए गए आदेश के अनुसार, सबसे पहले बल्लेबाजों पर बोली लगेगी. उसके बाद ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर्स, पेसर्स और फिर स्पिनर्स की बारी आएगी.

इसी के साथ, नीलामी में सभी 332 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की जाएगी. आईपीएल नीलामी के लिए मौजूद अलग-अलग कैटगरी से टॉप 85 खिलाड़ियों पर पहले बोली लगाई जाएगी.

इन 85 खिलाड़ियों की नीलामी हो जाने के बाद बाकी बचे 247 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इसमें फ्रैंचाइजी अपने पसंद के हिसाब से बाकी बचे खिलाड़ियों की सूची जमा करेंगें जिसे वे अपने टीम में शामिल करना चाहते है.

एक बार जब ये खिलाड़ियों की भी बोली लग जाएगी उसके बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइजियों की पसंद के अनुसार एक बार फिर से बोली लगाई जाती है.

आईपीएल की नीलामी 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट शुरू होगी और नीलामीकर्ता यूके से ह्यूग एडमीड्स होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details