IPL 2020: सभी टीमों का फुल स्क्वॉड, शेड्यूल, तारीख और वेन्यू के बारे में पढ़िए पूरी जानकारी
विराट कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं उनको रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से 17 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इसके अलावा एमएस धोनी को 15 करोड़, लोकेश राहुल को 11 करोड़ और रोहित शर्मा को 15 करोड़ सैलेरी मिलती है.
IPL 2020
By
Published : Aug 25, 2020, 4:20 PM IST
|
Updated : Aug 25, 2020, 5:42 PM IST
हैदराबाद:आईपीएल 2020 के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. वहीं, यूएई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 13वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुसार, यूएई वर्तमान में आईपीएल 2020 की मेजबानी के लिए सबसे सुरक्षित जगह है.
आईपीएल 2020 शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में करने का फैसला लिया गया है. इसमें 10 डबल हेडर शामिल हैं. वहीं, शाम के मैच 7:30 बजे से (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. ये 53-दिवसीय टूर्नामेंट होगा, जिसमें से 10 दोपहर के मैच 03:30 बजे (भारतीय समय अनुसार) खेले जाएंगे जबकि शाम के मैच 07:30 बजे खेले जाएंगे.
IPL 2020 का पहला मैच 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सितंबर 19 को खेला जाएगा.
IPL 2020 कहां आयोजित किया जाएगा?
आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में आयोजित होगा. मैच यूएई के 3 शहर यानी दुबई, शारजाह और अबूधाबी में खेले जाएंगे.
कब यूएई के लिए रवाना होंगी आठ टीमें ?
27 अगस्त से शुरू होने वाले प्री-टूर्नामेंट कैंप के लिए बीसीसीआई को यूएई में प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. सभी टीमें 21-24 अगस्त के बीच यूएई पहुंच चुकीं हैं. सभी फ्रेंचाइजियों ने UAE में पांच सितारा होटल बुक नहीं किए हैं, इसके बजाय उन्होंने खिलाड़ियों के लिए रिसॉर्ट और निजी अपार्टमेंट बुक किए हैं जिससे कोरोनोवायरस से वो सुरक्षा रह सकें.
चार टीमों ने पहले ही अपने ठहरने के लिए होटलों के लिए जगह फाइनल कर दी थी. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अबू धाबी के एक प्राइवेट आइलैंड पर ठहरेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दुबई में समुद्र के सामने एक होटल में रहेंगी. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल सिटी के अंदर रूकेंगे. सीएसके ने बुर्ज खलीफा के ठीक बगल में होटल बुक किया है. KXIP भी दुबई के एक होटल में रूकेगी.
कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेलेगा. हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर शेड्यूल की घोषणा नहीं की है.
फाइनल कब खेला जाएगा?
IPL 2020 का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. ये पहली बार है जब IPL फाइनल वीकएंड में न होकर वीकडे पर खेला जाएगा.
मैच शुरू होने की टाइमिंग ?
रात के मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे (6.00 बजे यूएई समय)
दोपहर के मैच 3.30 बजे (दोपहर 2.00 बजे यूएई समय) से शुरू होंगे
वेन्यू क्या होंगे?
आईपीएल 2020 दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा
आईपीएल 2020 के सभी स्कवॉड
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. 2008 में स्थापित, टीम चेन्नई में एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलती है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल टाइटल विनर:
2010, 2011, 2018
क्रिकेटर्स जो चेन्नई सुपर किंग्स का पहले सप्ताह हिस्सा नहीं होंगे: सैम करन, जोश हेजलवुड
हालांकि शेन वॉटसन जैसे क्रिकेटर्स जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं होंगे वो आईपीएल 2020 का हिस्सा बनने के लिए समय रहते पहुंच जाएंगे.
राजस्थान रॉयल्स जयपुर, राजस्थान में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. आईपीएल के शुरुआती आठ में से एक के रूप में 2008 में स्थापित, टीम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित है. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की "मनीबॉल" टीम माना जाता है.
राजस्थान रॉयल्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहले सप्ताह मिस करने वाले क्रिकेटर्स: जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, टी. कुरन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, एंड्रयू टाई.
किंग्स XI पंजाब में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले सप्ताह को मिस करने वाले खिलाड़ी: सी. जोर्डन, ग्लेन मैक्सवेल
IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेयर्स सैलरी
खिलाड़ीसैलरी
बेन स्टोक्स
12 करोड़ 50 लाख
स्टीव स्मिथ
12 करोड़ 50 लाख
संजू सैमसन
8 करोड़
जोफ्रा आर्चर
7 करोड़ 20 लाख
जोस बटलर
4 करोड़ 40 लाख
अंकित राजपूत
3 करोड़
राहुल तेवतिया
3 करोड़
रॉबिन उथप्पा
3 करोड़
जयदेव उनादकट
3 करोड़
वरुण आरोन
2 करोड़ 40 लाख
यशस्वी जायसवाल
2 करोड़ 40 लाख
मयंक मारकंडे
2 करोड़
कार्तिक त्यागी
1 करोड़ 30 लाख
टॉम करन
1 करोड़
एंड्रयू टाई
1 करोड़
अनुज रावत
80 लाख
डेविड मिलर
75 लाख
ओशेन थॉमस
50 लाख
शशांक सिंह
30 लाख
महिपाल लोमरोर
20 लाख
मनन वोहरा
20 लाख
रियान पराग
20 लाख
श्रेयस गोपाल
20 लाख
अनिरुद्ध जोशी
20 लाख
आकाश सिंह
20 लाख
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी
IPL 2020 : किंग्स XI पंजाब (KXIP)
किंग्स इलेवन पंजाब एक फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम है जो पंजाब के मोहाली में स्थित है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. 2008 में स्थापित, फ्रेंचाइजी के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल हैं. टीम पीसीए स्टेडियम, मोहाली में अपने घरेलू मैच खेलती है.
किंग्स XI पंजाब में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले सप्ताह को मिस करने वाले खिलाड़ी: सी. जोर्डन, ग्लेन मैक्सवेल
IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) प्लेयर्स सैलरी
खिलाड़ी सैलरी
लोकेश राहुल
11 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल
10 करोड़ 75 लाख
शेल्डन कॉटरेल
8 करोड़ 50 लाख
कृष्णप्पा गौतम
6 करोड़ 20 लाख
करुण नायर
5 करोड़ 60 लाख
मोहम्मद शमी
4 करोड़ 80 लाख
निकोलस पूरन
4 करोड़ 20 लाख
मुजीब उर रहमान
4 करोड़
क्रिस जॉर्डन
3 करोड़
क्रिस गेल
2 करोड़
रवि बिश्नोई
2 करोड़
मंदीप सिंह
1 करोड़ 40 लाख
मयंक अग्रवाल
1 करोड़
हार्डस विलजेन
75 लाख
प्रभसिमरन सिंह
55 लाख
दीपक हुड्डा
50 लाख
जिमी नीशम
50 लाख
दर्शन नालकंडे
30 लाख
सरफराज खान
25 लाख
अर्शदीप सिंह
20 लाख
हरप्रीत ब्ररार
20 लाख
जगदीश सुचित
20 लाख
मुरुगन अश्विन
20 लाख
तजिंदर सिंह
20 लाख
इशान पोरेल
20 लाख
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी
आईपीएल 2020: दिल्ली कैपिटल (DC)
दिल्ली कैपिटल्स एक फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली NCR का प्रतिनिधित्व करती है. दिल्ली डेयरडेविल्स के रूप में 2008 में स्थापित, फ्रेंचाइजी की ओनरशिप जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू समूह के पास है. टीम का घरेलू मैदान नई दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम है.
क्रिकेटर्स जो दिल्ली कैपिटल में इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले सप्ताह को मिस करेंगे: एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, स्टोइनिस
मुंबई इंडियंस एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है जो मुंबई, महाराष्ट्र शहर में स्थित है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. 2008 में स्थापित, टीम की ओनरशिप भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है, जिसकी 100% सहायक कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के पहले हफ्ते में मुंबई इंडियंस को मिस करने वाले क्रिकेटर्स: कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन
IPL 2020 : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेयर्स सैलरी
खिलाड़ी सैलरी
पैट कमिंस
15 करोड़ 50 लाख
सुनील नारायण
12 करोड़ 50 लाख
आंद्रे रसेल
8 करोड़ 50 लाख
दिनेश कार्तिक
7 करोड़ 40 लाख
कुलदीप यादव
5 करोड़ 80 लाख
इयोन मॉर्गन
5 करोड़ 25 लाख
वरुण चक्रवर्ती
4 करोड़
नितीश राणा
3 करोड़ 40 लाख
कमलेश नागरकोटी
3 करोड़ 20 लाख
शिवम मावी
3 करोड़
शुभम गिल
1 करोड़ 80 लाख
लॉकी फर्ग्यूसन
1 करोड़ 60 लाख
टॉम बैंटन
1 करोड़
रिंकू सिंह
80 लाख
हैरी गुरनी
75 लाख
राहुल त्रिपाठी
60 लाख
प्रसिद्ध कृष्णा
20 लाख
संदीप वारियर
20 लाख
सिद्धेश लाड
20 लाख
क्रिस ग्रीन
20 लाख
निखिल नाइक
20 लाख
प्रवीण तांबे
20 लाख
एम सिद्धार्थ
20 लाख
आईसीबी के खिलाड़ी
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित एक फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. इसकी स्थापना 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा की गई थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल 2020 का पहला सप्ताह मिस करने वाले खिलाड़ी : मोइन अली, आरोन फिंच, जे.फिलिप, के. रिचर्डसन
सनराइजर्स हैदराबाद एक फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम है जो हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में स्थित है, जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है. फ्रैंचाइजी की ओनरशिप सन टीवी नेटवर्क के कलानिथी मारन के पास है जिसकी स्थापना 2012 में हैदराबाद स्थित डेक्कन चार्जर्स की टीम की जगह की गई थी.
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2020 के पहले सप्ताह को मिस करने वाले खिलाड़ी: बेयरस्टो, मिशेल मार्श, स्टैनलेक, डेविड वार्नर