दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में ई-सिगरेट पीते पाए गए फिंच - आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच को शनिवार को आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और रास्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में ई-सिगरेट पीते देखा गया.

Aaron Finch
Aaron Finch

By

Published : Oct 18, 2020, 1:32 PM IST

दुबई : रास्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बेंगलोर ने सात विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन मैच के अंतिम ओवर में जब बेंगलोर को 10 रनों की जरूरत थी, कैमरा बेंगलोर के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया और खिलाड़ियों के चेहरे की शिकन को कैद किया. तभी फिंच को ई-सिगरेट पीते देखा गया.

बल्लेबाज एरॉन फिंच

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई तरह की प्रतिक्रियाएं इस पर आने लगीं.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "आईपीएल, क्या ड्रेसिंग रूम में ई-सिगरेट पीना मान्य है? क्या कहते हो एरॉन फिंच? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, क्या आपके पास कहने को कुछ है. विराट कोहली फिंच से थोड़ा आगे खड़े थे. मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि उन्होंने वो देखा होगा जो मैंने देखा."

इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने वाली कप्तान स्टीव स्मिथ (57 रन, 36 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और रॉबिन उथप्पा (41 रन, 22 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 177 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया. बेंगलोर ने डिविलियर्स की आखिरी ओवरों में तूफानी पारी के दम पर इस लक्ष्य को 19.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. बेंगलोर की नौ मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि राजस्थान को इतने ही मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details