हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की सबसे रोमांचक लीग मानी जाती है. यहां रिकॉर्ड बनना और टूटना काफी आम बात है. इस लीग के लगभग हर मैच में कोई न कोई नया रिकॉर्ड या तो बनता है या फिर टूटता है. लेकिन इसी लीग में कई ऐसे रिकॉर्ड भी बने हैं जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है.
आज हम आपको 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो सालों से अटूट बने हुए हैं.
1. क्रिस गेल की 175 रनों की नाबाद पारी
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए साल 2013 में क्रिस गेल ने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की ऐसी जमकर धुलाई की थी कि सब भौचक्के रह गए थे. 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स टीम के खिलाफ खेलते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल ने मात्र 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी के दौरान 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. ये आईपीएल और टी-20 क्रिकेट इतिहास की किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे ज्यादा रनों की पारी है.
2. विराट कोहली का रिकॉर्ड सीजन
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2016 का सीजन काफी शानदार रहा था. उन्होंने उस आईपीएल में अपनी टीम के लिए कुल 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था.
साथ ही इस सीजन में उन्होंने कुल 4 शतक भी बनाए थे. उन्होंने सीजन का पहला शतक गुजरात लायंस के खिलाफ लगाया था जिसमें उन्होंने 63 गेंदों 100 रन रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ 58 गेंदों पर 108 रन बना डाले थे. उन्होंने इसी सीजन का अपना तीसरा शतक गुजरात लायंस के खिलाफ ही लगाया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने अपने इस सीजन का चौथा शतक बनाया था और अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाई थी.
3. आशीष नेहरा का खास रिकॉर्ड