दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: जानिए कौन हैं वो पांच गेंदबाज जो इस सीजन जीत सकते हैं पर्पल कैप - आईपीएल 2020

आईपीएल में पर्पल कैप सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कारों में से एक है जिसे हर गेंदबाज जीतना चाहता है. आईपीएल सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप, स्मृति चिन्ह और 10 लाख रुपये का नकद ईनाम मिलता है.

Purple Cap, IPL 2020
Purple Cap, IPL 2020

By

Published : Sep 16, 2020, 10:24 PM IST

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग का तेरहवां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. सभी टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं और टीम के खिलाड़ी अपने ट्रेनिंग पर खासा ध्यान दे रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण कई खिलाड़ी काफी लंबे अरसे से मैदान पर नहीं उतरे हैं और यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए इस बार गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी होगी. आगे जानिए इस सीजन कौन ऐसे गेंदबाज है जो पर्पल कैप लेने के दावेदार हैं.

आईपीएल 2020

आईपीएल में पर्पल कैप सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कारों में से एक है जिसे हर गेंदबाज जीतना चाहता है. हर सीजन की तरह इस बार भी पर्पल दावेदार में इन पांच गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहनी वाली हैं.

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2020 में अपने पुराने फॉर्म में लौटने के लिए तैयार हैं. वो मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. हालांकि, स्टार पेसर ने प्रतिष्ठित पर्पल कैप कभी नहीं जीती. बुमराह एक घातक तेज गेंदबाज हैं. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें आईपीएल के 13 वें संस्करण में अपने पुराने फॉर्म में लौटते हुए देखना पसंद करेंगे. MI के कप्तान के लिए ये सीजन और सुनहरा बन सकता है अगर बुमराह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाते हैं.

बुमराह की विविधता - स्विंग, पेस, बाउंसर और धीमी गति का मिश्रण- यूएई में हो रहे आईपीएल में मुंबई की सफलता का राज होगी. चेन्नई और मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल ओपनर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए बुमराह कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर

युजवेंद्र चहल

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में खेला जा रहे हैं, ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस सीजन के लिए पर्पल के दावेदारों की लिस्ट में जगह मिल सकती है. उनका स्लो लेग ब्रेक गुगली यूएई के डस्टी ट्रैक पर बल्लेबाजों के लिए एक गंभीर चुनौती पेश करेगा. इस सीजन में ज्यादातर बल्लेबाज अधूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे ऐसे में चहल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार होंगे.

हालांकि आरसीबी के पास कभी भी गेंदबाजों का अच्छा संयोजन नहीं रहा है, लेकिन चहल ने पिछले कुछ सत्रों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित की है. दरअसल, चहल आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने पिछले सीजन भी आरसीबी के लिए सर्वाधिक झटके थे.

RCB को इस सीजन एक मजबूत गेंदबाजी संयोजन मिला है लेकिन बीच के ओवरों में चहल की भूमिका उनकी सफलता की कुंजी होगी. अगर वो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तो पर्पल कैप उनकी पहुंच से दूर नहीं होगा.

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो

अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी हैं. वो 500 टी 20 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. ब्रावो दो बार के पर्पल कैप विजेता (आईपीएल 2013 और आईपीएल 2015) भी हैं. वो डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं. विविधता टी 20 क्रिकेट में उनकी सफलता की कुंजी है. उनके स्लोवर गेंद और यॉर्कर को बल्लेबाजों के लिए खतरा माना जाता है और उन्होंने डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट लिए हैं.

त्रिनिदाद पेसर आईपीएल में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज भी है. वो लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं. इस सीजन में, यूएई की अनुकूल परिस्थितियों में वो पर्पल कैप जीतने के लिए पसंदीदा है.

इमरान ताहिर का आईपीएल करियर

इमरान ताहिर

पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता, इमरान ताहिर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वो एक खतरनाक लेग स्पिनर है. वो खेल की किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. मुश्किल हालात में विकेट लेने की उनकी क्षमता टीम को मैच का पासा पलटने में मदद करती है.

पिछले सीजन में उन्होंने 17 मैचों में 16.57 की औसत के साथ 26 विकेट हासिल किए. उनकी उम्र को देखते हुए सीएसके के लिए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है, इसलिए ताहिर निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन करेंगे और लगातार दूसरे साल पर्पल कैप जीत सकते हैं.

कुलदीप यादव का आईपीएल करियर

कुलदीप यादव

25 वर्षीय कुलदीप यादव केकेआर के गेंदबाजी विभाग का अभिन्न हिस्सा हैं. बाएं हाथ के अपरंपरागत स्पिनर होने के कारण कुलदीप यादव बल्लेबाजों को चुनौती देते हैं. उनकी कई गेंदें अक्सर बल्लेबाजों के लिए एक पहेली बन जाती है.

2016 में आईपीएल की शुरुआत करने के बाद, 2017 में टूर्नामेंट में कुलदीप यादव एक नियमित चेहरा बने. आईपीएल के 10 वें सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 12 विकेट लेकर भारत के लिए डेब्यू भी किया. आईपीएल 2018 में उनका सबसे अच्छा सीजन था, जब उन्होंने केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने में अहम भूमिका निभाते हुए 17 विकेट झटके थे. उन्होंने कभी पर्पल कैप नहीं जीती है. इस सीजन उनकी नजरें जरुर पर्पल कैप पर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details