मुंबई: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया. इसी के साथ देखिए आईपीएल के कुछ रोचक आकंडे़.
मुंबई ने हैदराबाद के सामने क्विंटन डी कॉक (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर 163 रनों का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
सुपर ओवर में हैदराबाद पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई और चार गेंदों में अपने दोनों विकेट खोकर आठ रन बनाए. मुंबई ने तीन गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई. मुंबई इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी है.
ये पढ़ें : वानखेड़े में मुंबई का रहा बोलबाला, हैदराबाद को सुपर ओवर में हरा प्लेऑफ में बनाई जगह
वहीं आकंड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 692 रन बनाकर अभी भी सबसे आगे हैं. पर्पल कैप की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा 25 विकेट के साथ नंबर एक पर बने हुए है.