मुंबई :वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ मुंबई अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और आरसीबी अब भी आखरी पाएदान पर बनी हुई है.
IPL UPDATE : ऑरेंज-पर्पल कैप और प्वाइंट टेबल पर एक नजर - आरसीबी
आईपीएल के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अब भी ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. वहीं पर्पल कैप इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास है.
आपको बता दें कि आरसीबी की ओर से मोईन अली ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया. वहीं हार्दिक पांड्या की मैच विनिंग पारी ने वानखेड़े में सबका दिल जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने मुंबई को 172 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
देखिए वीडियो (आंकड़ों पर एक नजर)
इस मैच में आईपीएल के इतिहास से जुडे़ कुछ अहम पहलू देखने को मिले. वहीं इस सीजन में अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. पर्पल कैप इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास है.