दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019 की ओपनिंग सेरेमनी रद्द, भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सस्पेंस जारी ! - विनोद राय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक में आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया.

फाइल फोटो

By

Published : Feb 22, 2019, 5:19 PM IST

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) की बैठक में शुक्रवार को आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर इस बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया.

बैठक के बाद सीओए चीफ विनोद राय ने बताया कि, पुलवामा हमले के मद्देनजर इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी रद्द कर दी गई है. साथ ही जो खर्च इस पर आने वाला था वो बीसीसीआई ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को फंड के रुप में देने का ऐलान किया है.

वहीं राय ने कहा की, बैठक में विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मुद्दे पर ई-मेल लिखा है, जिस पर सुरक्षा से जुड़े दो मुद्दों का जिक्र भी किया गया है. BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है.

सीओए चीफ ने ये भी बताया कि, बीसीसीआई अन्य क्रिकेटिंग देशों को पाकिस्तान के खिलाफ पत्र लिखेगी. बीसीसीआई इस पत्र में आतंक को प्रायोजित करने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की अपील भी अन्य देशों से करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details