हैदराबाद : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए. अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके. उन्होंने नौ गेंदों पर दो रन बनाए. जिसके बाद श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई.
दिल्ली ने राजस्थान को दिया 162 रनों का लक्ष्य, अय्यर, धवन ने लगाया अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 30वें मैच में बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं.
Shreyas Iyer
शिखर धवन 33 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इस मैच में अय्यर ने बतौर कप्तान आईपीएल में 1000 रन भी पूरा कर लिए.
इस सीजन में दिल्ली सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. पूर्व चैंपियन राजस्थान सात मैचों में तीन जीत और चार हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में सातवें नंबर पर है.
Last Updated : Oct 14, 2020, 9:21 PM IST