दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल के शुरुआती मैचों में पंजाब के लिए उपलब्ध रहेंगे मैक्सवेल - किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल लीग के 13वें सीजन के शुरुआती मैचों के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

glenn maxwell
glenn maxwell

By

Published : Sep 19, 2020, 7:47 PM IST

दुबई : किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के बाद मैक्सवेल 17 सितंबर को ही यूएई पहुंच गए थे.

टीम ने एक बयान में कहा, " अब उन्हें पांच दिन के बजाय तीन दिन ही टीम होटल में क्वारंटीन में रहने की जरूरत होगी क्योंकि नियमों में मुताबिक वो पहले ही इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल में रह चुके हैं."

टीम ने आगे कहा, " उनका यह क्वारंटीन पीरियड शनिवार को पूरा होगा. इसके बाद मैक्सवेल 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पंजाब के सीजन के पहले मैच के लिए टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे."

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर

मैक्सवेल के यूएई पहुंचने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की 25 सदस्यीय टीम आईपीएल 13 के लिए अब पूरी हो गई है. मैक्सवेल के अलावा मुजीब उर रहमान, निकोलस पूरन और शेल्डन कॉटरेल इस सप्ताह टीम से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details