दुबई : आईपीएल 2020 में कागिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. रबाडा ने 12 मैचों में अब तक 23 विकेट लिए हैं. मुम्बई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम 12 मैचों में 20 विकेट हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 12 मैचों में 20 विकेट के साएथ तीसरे नंबर पर हैं.
बल्लेबाजों की सूची में राहुल के 12 मैचों में 595 रन हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम 12 मैचों से 471 रन हैं। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 12 मैचों में 436 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस बीच, मुम्बई इंडियंस टीम 16 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. उसके हाथ मे दो मैच हैं और वो प्लेऑफ में पहुंचने के बिल्कुल करीब है. आरसीबी के 14 अंक हैं जबकि दिल्ली के भी 14 अंक हैं लेकिन वह तीसरे स्थान पर है.
अभी तक हुए मुकाबलों के नतीजों के आधार पर अकंतालिका में मौजूद टीमों का क्रम
पहला स्थान - मुंबई इंडियंस
दूसरा स्थान- रॉयल चैलजर्स बैंगलोर