हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन अपने उफान पर पहुंच चुका है. अभी तक भारत की सबसे प्रचिलित इस लीग में लगातार छक्कों की बरसात देखने को मिल रही है. वहीं पहले हफ्ते में ही ये आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, और इस सूची में सबसे ऊपर हैं केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी, रसल 'द मसल'.
आईपीएल का ये सीजन पूरे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज गति से 100 सिक्स पूरे होने के लिहाज से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल-12 का सौंवा सिक्सर जड़ा था.
आपको बता दें शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ अपनी 70 रनों की पारी के दौरान रहाणे ने स्पिनर शहबाज नदीम की गेंद पर सिक्स जड़कर इस आईपीएल में 'छक्कों का शतक' पूरा किया. मौजूदा टूर्नामेंट के आठ मैचों की 15 इनिंग्स में 100 सिक्स का यह आंकड़ा छुआ गया. जबकि आईपीएल-2017 में भी कुल 15 पारियों में ही 100 सिक्सर का रेकॉर्ड बना था.