दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फोन न उठाने पर PCB मेडिकल स्टाफ पर भड़के इंजमाम - Inzamam UL haq news

इंजमाम ने कहा, " पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि इस मुश्किल समय में पीसीबी उनकी मदद करेगी. मेरे सूत्रों ने मुझे बताया है कि पीसीबी का मेडिकल स्टाफ इन खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है, जोकि वास्तव में एक बुरा व्यवहार है."

inzamam UL haq
inzamam UL haq

By

Published : Jun 27, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:37 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने खिलाड़ियों की सेहत को लेकर लचर रवैये पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उसके मेडिकल स्टाफ की आलोचना की है.

पाकिस्तान को अगले महीने के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है और उस दौरे के लिए चुनी गई 29 सदस्यीय टीम में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें टीम का एक सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है.

इंजमाम ने कहा, " पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि इस मुश्किल समय में पीसीबी उनकी मदद नहीं कर रहा है. मेरे सूत्रों ने मुझे बताया है कि पीसीबी का मेडिकल स्टाफ इन खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है, जोकि वास्तव में एक बुरा व्यवहार है."

इंजमाम उल हक
उन्होंने कहा, " मैं पीसीबी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वो इस मामले को सही से देखे क्योंकि अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो जैसे कि हफीज ने अपना निजी टेस्ट करावाया, वैसी ही घटनाएं होंगी."50 वर्षीय पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि बोर्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन करने से बेहतर लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रखना चाहिए.

हालांकि इस बात से इतर हफीज का मामला पीसीबी के हाथ से खिसकता नजर आ रहे है.

बता दें कि पॉजिटिव, निगेटिव और पॉजिटिव, मोहम्मद हफीज की कोरोनावायरस जांच की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.

हफीज को बोर्ड द्वारा कराए गए पहले दौर के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो रहे 29 खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया था. हफीज के अलावा नौ खिलाड़ियों और एक अधिकारी का नतीजा पॉजिटिव आया था.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details