दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंजमाम को 3 साल में मिले 6 करोड़, टीम टेस्ट में पहले से सातवें पायदान पर पहुंची - पाकिस्तान

इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान क्रिकेट का राष्ट्रीय चयनकर्ता रहने के दौरान कुल मिलाकर लगभग 6 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) मिले. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान की टीम टेस्ट में नंबर वन से खिसक कर सातवें स्थान पर पहुंच गई.

Inzamam-ul-Haq

By

Published : Jul 19, 2019, 7:25 PM IST

लाहौर : इंजमाम-उल-हक के कार्यकाल में ही पाकिस्तान की टीम ने चैंपियन्स ट्रॉफी जीती और अंतरराष्ट्रीय टी-20 टीमों में शीर्ष मुकाम हासिल किया.

चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजमाम ने अप्रैल 2016 में मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला. विश्व कप 2019 के मद्देनजर उनके करार को तीन महीने बढ़ाया गया. उन्हें हर महीने 12 लाख रुपये का वेतन और अन्य भत्ते मिले.

करार के मुताबिक, इंजमाम को टीम के किसी सीरीज को जीतने पर उन्हें मिलने वाले मेहनताने का 25 फीसदी और आईसीसी इवेंट में टीम की खिताबी फतह पर मेहनताने का सौ फीसदी मिलता था. चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर उन्हें भी सरकार से एक करोड़ रुपये मिले थे. इस तरह कुल मिलाकर उन्हें तीन साल में लगभग छह करोड़ रुपये मिले.

पाकिस्तान टेस्ट टीम

वेस्टइंडीज दौरा धोनी का विकल्प ढूंढने का शानदार मौका

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंजमाम जब मुख्य चयनकर्ता बने, उस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट टीम नंबर वन थी. लेकिन, लगातार हार के कारण टीम टेस्ट रैंकिंग में फिसलकर सातवें स्थान तक जा पहुंची. इनके कार्यकाल के दौरान टीम ने 28 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 10 में उसे जीत और 17 में हार मिली. एक टेस्ट ड्रॉ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details