दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे' पर युवराज ने लेफ्टी दिग्गजों को किया सलाम - इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "यहां कुछ बेहतरीन बाएं हाथ के दिग्गज हैं, जिन्हें इस खेल ने हमें दिया है. आप भी इस गोल्डन लिस्ट में नाम जोड़िए और अपने पसंदीदा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मेरे साथ साझा करिए. 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे."

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

By

Published : Aug 13, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली:पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे' के अवसर पर क्रिकेट के दिग्गज लेफ्टी खिलाड़ियों को सलाम किया.

युवराज ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा, अपने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के दोनों दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट की फोटो पोस्ट करके 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे' के अवसर पर क्रिकेट के लेफ्टी दिग्गज खिलाड़ियों की तारीफ की.

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "यहां कुछ बेहतरीन बाएं हाथ के दिग्गज हैं, जिन्हें इस खेल ने हमें दिया है. आप भी इस गोल्डन लिस्ट में नाम जोड़िए और अपने पसंदीदा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मेरे साथ साझा करिए. 'इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे."

युवराज अपने पूरे करियर के दौरान खुद एक बाएं हाथ के बल्लेबाज रह चुके हैं और उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत को कई मैच जिताए हैं.

युवराज सिंह

युवराज ने 2000 में केन्या के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना अंतिम मैच जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जून 2019 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

38 साल के युवराज 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के हीरो रह चुके हैं.

आज पूरी दुनियां इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे मना रही है. वहीं, इसे जोर शोर से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया.

कई क्रिकेट फैंस ने अपने-अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार्स को इस दिन की शुभकामनांए दी. सौरव गागुंली से लेकर युवराज सिंह तक सभी को लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details