चेन्नई:लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/60) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/53) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है.
इस खास जीत पर दूनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के जज्बे की तारीफ की है.