दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया - वेस्टइंडीज

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल विंडीज टीम के लिए खेलने की बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं.

Russell

By

Published : Aug 4, 2019, 7:58 PM IST

फ्लोरिडा : आजकल खिलाड़ियों के लिए देश के लिए खेलने की बजाय पैसों के लिए खेलना ज्यादा मायने रखता है अगर यकीन नहीं होता तो आंद्रे रसेल इसका जीता जागता उदाहरण है. वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल जो चोट के कारण भारत सीरीज से बाहर हो गए थे. 3 अगस्त को ग्लोबल टी 20 कनाडा में वैंकूवर नाइट्स के लिए खेलते नजर आए.

अब इस मामले में दिलचस्प बात ये है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का शुरूआती मैच भी उसी दिन खेला गया था. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब रसेल ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का विकल्प चुना.

आंद्रे रसेल

वैंकूवर नाइट्स प्लेइंग इलेवन में रसेल का शामिल होना वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड सहित सभी के लिए एक झटका था क्योंकि पहले टी 20 से ठीक एक दिन पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चोट का हवाला देते हुए उन्हें टीम में शामिल न करने की घोषणा की थी.

श्रीलंका पहुंची केन की सेना, 14 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

हालांकि, वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने रसेल के लिए कहा कि 'वे चाहते हैं कि आगामी टी-20 विश्व कप में वह पूरी तरह फिट हों. इसलिए वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए.'

दाएं हाथ के बल्लेबाज जेसन मोहम्मद ने पहले दो टी 20 मैचों के लिए वेस्ट इंडीज टीम में रसेल की जगह ली है, जो फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details