दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी - लुंगी एनगिडी

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण भारत के खिलाफ 5 जून को होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे

lungi engidi

By

Published : Jun 3, 2019, 3:08 PM IST

लंदन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट के कारण भारत के साथ पांच जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.

दक्षिण अफ्रीका टीम ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है.

लुंगी एनगिडी

एनगिडी बांग्लादेश के साथ रविवार को हुए मुकाबले में खेले थे लेकिन हैम्स्ट्रिंग की समस्या के कारण सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी कर सके थे.

टीम के डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने कहा है कि लूंगी की चोट का सोमवार को स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी जो हालात हैं उनके मुताबिक वह कम से कम सात या दस दिनो तक मैदान में नहीं उतर पाएंगे.

ये पढ़ें:WC2019: दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देने के बाद बांग्लादेश के कप्तान खुश, इन्हें दिया जीत का श्रेय

मूसाजी ने कहा, "अहतियात के तौर पर हमने उन्हें आगे गेंदबाजी की इजाजत नहीं दी. सोमवार को उनका स्कैन किया जाएगा लेकिन अभी के हालात के हिसाब से वह अगले सात से दस दिनों तक मैदान पर नहीं उतर सकेंगे."

दक्षिण अफ्रीका टीम को यह बड़ा झटका लगा है. वह विश्व कप के अपने दो मैच हार चुकी है. पहले मैच में उसे मेजबान टीम ने हराया था और रविवार को उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details